आस्ट्रेलिया काे बड़ा झटका, वार्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, मोहम्मद सिराज की गेंद लगी थी सिर में

0
381
Warner out of 2nd Test Match

आज समाज डिजिटल, Warner out of 2nd Test Match : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आज बड़ा झटका लगा है। दिग्गज व ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कंकशन की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर के सिर में लगी थी जिस कारण वे चोटिल हो गए थे।

हालांकि चोट लगने के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन वो जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।  वार्नर पहली पारी में 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरी तो वहां भी वॉर्नर फील्डिंग करते हुए नहीं दिखे।

वहीं आज भी वार्नर मैदान पर नहीं दिखे और अब कंकशन सब्टीट्यूट के तौर पर मैट रेनशॉ को वॉर्नर की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं पहली पारी में आस्ट्रेलिया की टीम 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। 

8वें और 10वें ओवर में लगी थी चोट (David Warner Injured)

17 फरवरी काे दूसरे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी। लेकिन पारी के 8वें ओवर में ही भारत के तेज गेंद सिराज ने बाउंसर मारी, जो उनके कोहनी पर जा लगी। कोहनी पर बॉल लगने के बाद वॉर्नर दर्द से तड़पते दिख। इसके बाद 10वें ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर थी, जो सीधे उनके हेलमेट से टकराई। इस कारण एक बार फिर से फिजियो को मैदान पर आकर कंकशन चेक करना पड़ा, इसके बाद ऐसा लग रहा था कि वॉर्नर को बल्लेबाजी करने में दिक्कत आ रही है।

अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए वार्नर

बता दें कि डेविड वार्नर के लिए ये दौरा अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वो बल्ले से फ्लॉप साबित हुए थे, वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरे पर अब तक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें काफी परेशान किया है।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test Live Score

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook