T20 World Cup Final न्यूजीलैंड की हार पर बोले मैकुलम-फाइनल में बंदूक तो थी मगर गोलियां नहीं चलीं

0
557
T20 World Cup Final

इंडिया न्यूज, आकलैंड:

T20 World Cup Final : न्यूजीलैंड की टीम पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने से चूक गई। टीम की अगुवाई केन विलियमसन कर रहे थे। उसे आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया। ग्रुप स्टेज में शानदार फॉर्म में चल रही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था,

मगर फाइनल में आस्ट्रेलिया के सामने वो चूक गई। न्यूजीलैंड की इस हार पर पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में तो थे, मगर वह यह दिखा नहीं पाए।कीवी खिलाड़ी थोड़ा असहज थी।

(T20 World Cup Final)

मैकुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने फाइनल में अपनी क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं किया, जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि जहां बंदूक से काम चलना था वहां हम चाकू लेकर गए। हम बंदूक लेकर ही गए, लेकिन हमने गोलियां नहीं चलाई। हम जिन गोलियों को साथ लेकर गए थे, उनका उपयोग नहीं किया।

न्यूजीलैंड टीम को आक्रामक होना था (T20 World Cup Final)

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया जैसी टीम का सामना करने के लिए न्यूजीलैंड का आक्रामक रवैया और अधिक होना चाहिए था। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के बारे में कहा कि उन्हें उनसे थोड़े अधिक आक्रामकता की उम्मीद थी। फाइनल में उन्होंने 35 गेंदों पर 28 रन बनाये, जो अच्छा नहीं दिखता।

(T20 World Cup Final)

न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार कोई वर्ल्ड कप जीतने से चूकी। 2015 में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एकतरफा हराया। 2019 में इंग्लैंड ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब छीन लिया था।

2021 में एक फिर आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल की हार का दर्द दे दिया। टी2 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए आस्ट्रेलिया को 173 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

(T20 World Cup Final)

Also Read :Job In LIC एलआईसी में नौकरी के लिए स्नातक करें आवेदन, ये है योग्यता और वेतन

Connect Us : Twitter