अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

0
378
Shahid Statement on Shaheen Afridi

आज समाज डिजिटल, Shahid Statement on Shaheen Afridi : पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी की काफी सराहना की है। शाहीद ने पाकिस्तान सुपर लीग में 19 फरवरी को खेले गए कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है।

19 फरवरी को खेले गए PSL के बेहतरीन मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 67 रन से मात दी। किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए जिसके जवाब में लाहौर टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई। अकिफ जावेद ने किंग्स की ओर से 28 रन देकर 4 विकेट झटके।

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने 4 ओवर में 39 रन देकर मात्र एक विकेट झटका। शाहीन का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा। अब इसी को लेकर उनके ससुर शाहिद अफरीदी ने अपना पक्ष रखा है। बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग 2023 संस्करण में शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे हैं। वो इस टीम के कप्तान हैं।

जरूरत से ज्यादा कोशिश कर रहे शाहीन

शाहिद अफरीदी ने कहा कि, ‘वो हद से ज्यादा ही कोशिश कर रहे थे और इसी वजह से डेथ ओवरों में वो महंगे साबित हुए। शाहीन ज्यादा यॉर्कर कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हद से ज्यादा कोशिश करने की वजह से गेंद फुल टॉस हो जा रही थी और उनको छक्के पड़ रहे थे।’ (Pakistani Cricketers)

शाहिद अफरीदी ने उन्हें सलाह देते हुए आगे कहा कि, ‘मैं उनको ध्यान से देख रहा हूं और उनसे बातचीत भी की। मुझे लग रहा है कि वो स्टंप्स से काफी दूर होकर गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर आप स्टंप्स से दूर होकर गेंदबाजी करेंगे तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मुझे लगता है कि उन्हें क्रीज़ का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और स्टंप्स से पास आकर गेंदबाजी करनी चाहिए। वो काफी कोशिश कर रहे थे, इसी कारण शाहीन डेथ ओवर्स में महंगे साबित हुए। आने वाले मैचों में उन्हें अच्छी गेंदबाजी करने की बेहद जरूरत है।

ये भी पढ़ें : भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल, जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया काे बड़ा झटका, वार्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, मोहम्मद सिराज की गेंद लगी थी सिर में

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook