Rishabh Pant Health Update : सर्जरी के बाद कुछ देर के लिए अपने पैरों पर खड़े हुए रिषभ पंत, मैदान पर उतरने में लगेंगे 4 से 6 महीने

0
397
Rishabh Pant Health Update

आज समाज डिजिटल, Rishabh Pant Health Update : भारतीय विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर फैंस में उत्सुकता रह रही है। इसी को लेकर हम आपको बता दें कि ऋषभ पंत की सर्जरी सफल हुई है जिसके बाद वे कुछ देर के लिए बिस्तर से उतरकर खड़े हुए। डाक्टरों के मुताबिक ऐसी चोट के बाद मैदान पर उतरने के लिए चार से छह महीने तक का समय लगता है। हालांकि, यह व्यक्ति और फिजियो पर निर्भर करता है।

बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर को देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई। लेकिन उन्हें कुछ गहरी चोटें आई थी। 4 जनवरी को एयर लिफ्ट कर उन्हें डॉ. दिनशा पारदीवाला की निगरानी में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 08 जनवरी को, ऋषभ पंत की पहली सर्जरी हुई। पंत के दाहिने पैर के लिगामेंट की सर्जरी की गई जो करीब तीन घंटे तक चली। 

अभी वाकर के जरिए चलेंगे पंत 

डॉक्टरों ने कहा है कि पंत की क्रिकेट के मैदान में वापसी उनके रीहैब और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके प्रशिक्षण पर निर्भर करती है। पंत के कम से कम अगले एक सप्ताह तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में उसे वाकर के सहारे चलवाया जाएगा।

वहीं पंत को अन्य लोगों की मदद से थोड़ी देर के लिए बिस्तर से उतारा गया और वह कुछ सेकेंड तक खड़े भी हुए। सूत्र ने मिड-डे को बताया कि पंत को आने वाले दिनों में वाकर के जरिये चलाया जाएगा और वह अभी अगले एक सप्ताह तक अस्पताल में ही रहेंगे और उन्हें कठिन रिहैबिलेशन की जरूरत पड़ेगी।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रन से हराया

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka 2nd T20

Connect With Us: Twitter Facebook