Pakistan Vs New Zealand Odi : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रन से हराया

0
384
Pakistan Vs New Zealand Odi

आज समाज डिजिटल, कराची (Pakistan Vs New Zealand Odi) : तीन मैच की सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 79 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिम्सन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड की टीम ने आॅपनर डिवोन कॉनवे के शानदार शतक की मदद से 261 रन का स्कोर बनाया। 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की टीम दवाब में दिखाई दी। पाकिस्तान ने नियमित अंतराल में विकेट गवाए और पूरी टीम 43 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से न्यूजीलैंड ने यह मैच 79 रन से जीत लिया।

पहले वनडे में पाकिस्तान 6 विकेट से जीता था

एक दिवसीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया था। पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। सीरीज का तीसरा मैच कल 13 जनवरी को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka 2nd T20

Connect With Us: Twitter Facebook