पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया

0
387
Pakistan Super League 2023

आज समाज डिजिटल, Pakistan Super League 2023 : लाहौर में 18 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। बेहद रोमाचंक मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से मात देकर पीएसएल का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया।

लाहौर कलंदर्स के कैप्टन शाहीन आफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान लाहौर ने 200 रन बनाए। वहीं 201 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी मुल्तान की टीम 199 रन बना पाई। आखिरी ओवर में मुल्तान को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, पर लाहौर के गेंदबाज जमान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की।

लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान फाइनल मैच का हाल

बता दें कि मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए एकदम सही हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अब्दुल्ला शफीक के 65 और शाहीन अफरीदी (15 गेंद 44 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।

इसके अलावा मिर्जा बैग ने 30 तो फखर जमां ने 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ मुल्तान की ओर से गेंदबाजी में उस्मा मीर को 3 और अनवर अली, इंसाउल्लाह व खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद मुल्तान सुल्तान की टीम 201 रनों के टारगेट के जबाव में 199 रन ही बना पाई और मैच को 1 रन से गंवा दिया। बता दें मुल्तान की ओर से राइली रूसों ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, भारत पहुंचा World Test Championship के फाइनल में

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook

PSL 2023, Lahore Qalandars, Multan Sultans, PSL Final 2023, PSL Winner 2023, LAQ vs MS 2023, Pakistan Super League 2023