Nz Vs Sl 2nd Test Match Update : दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर मंडरा रहे हार के बादल, न्यूजीलैंड ने दिया फोलोऑन

0
312
Nz Vs Sl 2nd Test Match Update

आज समाज डिजिटल, Nz Vs Sl 2nd Test Match Update : न्यूजीलैंड दौरे पर गई श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में पारी की हार से बचने के लिए जूझ रही है। श्रीलंका अभी भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से 303 रन पीछे है और दूसरी पारी में उसके दो खिलाड़ी आउट हो चुके हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड द्वारा 580/4 पर पारी घोषित किए जाने के बाद श्रीलंका की पहली पारी मात्र 164 रन पर सिमट गई। इस तरह से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को फोलोऑन देते हुए दोबारा से बैटिंग के लिए मैदान में उतारा। हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंका बैटर्स ने पहली पारी के मुकाबले बेहतर बैटिंग की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 113 रन बना लिए थे।

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में लगे दो दोहरे शतक

श्रीलंका द्वारा टॉस जीतने के बाद बैटिंग के लिए उतारी गई न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से केन विलिम्सन और हैनरी निकोल्स दोनों ने दोहरे शतक लगाए। इन दोनों ने क्रमश 215 और 200 रन की पारी खेली। मध्यक्रम के इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए 363 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बैटिंग के चलते न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 580/4 पर घोषित की।

पहली पारी में बिखरी श्रीलंका की बैटिंग

न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी में बनाए विशाल स्कोर के बाद बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई। न्यूजीलैंड की धारधार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका बैटर बेबस नजर आए और एक के बाद एक अपने विकेट गवाते चले गए। इसके चलते श्रीलंका की टीम पहली पारी में कप्तान करुणारत्ने के 89 रन बनाने के बावजूद मात्र 164 रन पर सिमट गई। पहली पारी में श्रीलंका के चार बैटर खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा मात्र तीन खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। जिसके चलते श्रीलंका को फोलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook