Nz Vs Sl 1st Test Match : न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

0
272
Nz Vs Sl 1st Test Match

आज समाज डिजिटल, (Nz Vs Sl 1st Test Match) : न्यूजीलैंड ने अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 2 विकेट से जीत लिया है। टेस्ट मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 258 रन चाहिए थे और उसके 9 विकेट शेष थे। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन यह लक्ष्य दो विकेट शेष रहते हुए जीत लिया। इस तरह से न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच 16 मार्च से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड के लिए केन विलिम्सन ने खेली शतकीय पारी

दूसरी पारी में श्रीलंका द्वारा दिए गए 286 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय न्यूजीलैंड की टीम ने तीन विकेट 90 रन पर गवा दिए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन पूर्व कप्तान व मध्य क्रम के अनुभवी खिलाड़ी केन विलिम्सन ने एक छोर संभाले रखा और 121 रन की अविजित पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। केन विलिम्सन और डेरली मिशेल(81) ने चौथे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के पास पहुंचाया।

श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर

इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। यदि वह मैच भी ड्रा हो जाता है तो भारत भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। इस तरह से यह संभावना लगातार मजबूत होती जा रही है कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook