T20 Women World Cup से टीम इंडिया बाहर, रोमांचक मैच में 5 रन से जीता आस्ट्रेलिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चश्मा पहनकर छिपाए इमोशनल पल

0
433
India Beaten by Australia

आज समाज डिजिटल, केपटाउन (India Beaten by Australia) : T-20 महिला विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार सफर एक बार फिर सेमीफाइनल में जाकर खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया का कड़ा मुकाबला किया लेकिन रोमांचक मैच के अंतिम क्षण में टीम को निराशा हाथ लगी और टीम हार के साथ विश्व कप से बाहर हो गई।

आस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए टीम इंडिया को 173 रन का टारगेट दिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से ऊपरी चार बैटर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम एक मजबूत टोटल तक पहुंच पाई। (T20 Women World Cup)

भारत की तरफ से हरमनप्रीत सबसे सफल रहीं

भारतीय टीम ने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गवा दिए। एक समय भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 28 रन था। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिक्स ने टीम को संभाला और मुकाबले में वापसी करवाई। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया मैच जीत लेगी। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के 52 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट होने के बाद टीम ने मैच से अपनी पकड़ गवां दी। टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बना पाई और इस तरह से 5 रन से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई।

इमोशनल हई कप्तान हरमनप्रीत कौर, चश्मा पहनकर दी प्रेजेंटेशन

T20 Women World Cup

हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी इमोशनल नजर आईं। हरमनप्रीत कौर ने मैच में 34 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई। इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चश्मा पहनकर बात करने पहुंची, जो अपने आप में काफी हैरान करने वाला था।

हरमनप्रीत ने प्रेजेंटेशन में कहा कि, वह नहीं चाहती कि उनका देश उन्हें रोता हुआ देखे, इस वजह से वो यहां चश्मा लगाकर आई हैं। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं। मैं आपसे वादा करती हूं कि हम अपने खेल में और सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश नहीं होने देंगे।

ये भी पढ़ें : भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल, जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें : अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

ये भी पढ़ें : Eng Vs Nz 2nd Test Match : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook