न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, राहुल की जगह ईशन किशन को मौका, टेस्ट में भी सूर्याकुमार यादव को मिली जगह

0
621
Ind Vs Nz Series Squad

आज समाज डिजिटल, Ind Vs Nz Series Squad : भारतीय टीम इसी महीने जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरिज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी है। वहीं भारत ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 

वनडे वर्ल्ड कप ईयर की दूसरी सीरीज के लिए चेतन शर्मा की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल को आराम दिया है, क्योंकि ये दोनों पारिवारिक कारणों से टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे।

एकदिवसीय मैच की सीरिज के लए राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के बाद भारत की  9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम को कंगारुओं से 3 वनडे भी खेलने हैं। इसके लिए भी टीम का ऐलान हो चुका है।

न्यूजीलैंड की टीम में दिखेंगे नए चेहरे (Ind Vs NZ Upcoming Series)

भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम में कईं नए चेहरों को शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर और हेनरी शिपले को 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में चुना गया है।

इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर माइकल रिपन को भी टीम में जगह मिली है। रिपन ने पिछले साल के यूरोपीय दौरे पर स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी।

तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को लेकर न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि उसके सभी प्रारूपों में अपने स्किल से प्रभावित किया है जिसके चलते उन्हें पहली बार टीम में चुना गया है। लिस्टर ने ऑकलैंड के लिए रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार प्रभाव डाला है। 2017 में डेब्यू करने के बाद वह टी-20 और लिस्ट-ए क्रिकेट में एसेस के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम (Ind Vs Nz Series Squad)

Ind Vs NZ Upcoming Series

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर

Ind Vs New zealand T20 Series Schedule

पहला वनडे

18 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा वनडे

21 जनवरी, रायपुर

तीसरा वनडे

24 जनवरी, इंदौर

पहला टी-20

27 जनवरी, रांची

दूसरा टी-20

29 जनवरी, लखनऊ

तीसरा टी-20

1 फरवरी, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant Health Update

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रन से हराया

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka 2nd T20

Connect With Us: Twitter Facebook