Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

0
378
Ind Vs Aus Indore Test

आज समाज डिजिटल, (Ind Vs Aus Indore Test) : आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार टेस्ट मैचों की गवास्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तीसरे मैच में आज टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई। तीसरा मैच भी तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। इससे भी ज्यादा बुरी बात यह हुई की टीम इंडिया अपने ही बुने झाल में उलझ गई।

टीम प्रबंधन के कहने पर इंदौर के होलकर मैदान की पिच भी स्पिन गेंदबाजों की मदद करने के लिए तैयार की गई थी, लेकिन इस पिच पर भारत से ज्यादा आस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली। दूसरी तरफ भारत से ज्यादा अच्छी तरह से आस्ट्रेलिया के बैटर्स ने स्पिन गेंदबाजी को खेला। इसका परिणाम यह रहा कि आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया।

ये भी पढ़ें : क्या 4-0 से जीतेगी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी

तीसरे दिन लंच से पहले खत्म हुआ मैच

भारतीय बैटर्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया के बैटर्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरे टेस्ट मैच को तीसरे दिन पहले सेशन में ही जीत लिया। तीसरे दिन लंच से पहले ही खेल खत्म हो गया। आस्ट्रेलिया के बैटर्स ने 18.5 ओवर में ही 78 रन बनाकर मैच जीत लिया।

स्पिन के खिलाफ लाचार दिखे भारतीय बैटर्स

तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो एक बार फिर भारतीय बैटर्स आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे लाचार दिखाई दिए। टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर शायद की किसी सीरीज में इस तरह से स्पिन गेंदबाजों के सामने लाचार दिखाई दी हो। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम 109 रन बनाकर आउट हुई थी। दूसरी पारी में भी कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 163 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ चतेश्वर पुजारा ने धैर्य का परिचय देते हुए सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 पर ऑलआउट, वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 246 रन

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook