Ind Vs Aus 3rd Test Match : इंदौर टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी, आस्ट्रेलिया को 197 रन पर किया आउट

0
282
Ind Vs Aus 3rd Test Match

आज समाज डिजिटल, (Ind Vs Aus 3rd Test Match) : इंदौर टेस्ट के पहले दिन 109 रन पर आलआउट होने के बाद दूसरे दिन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही आस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया ने 197 रन पर आलआउट करके मैच में जबरदस्त वापसी की है। वहीं भारत का स्कोर दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन हो गया है।

इससे पहले इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने पहली बार टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 109 रन पर आलआउट हो गई। यहां तक की भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए।

186/4 पर एक समय मजबूत दिख रही थी आस्ट्रेलिया

दूसरे दिन खेल के दौरान एक समय तक आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 186 रन हो चुका था और वह मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। फिर यहीं से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की और मात्र 11 रन के भीतर आस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को पैविलियन भेजते हुए 197 रन पर आॅलआउट कर दिया। इस तरह से पहली पारी के आधार पर आस्टेलिया को मात्र 88 रन की लीड की मिल सकी।

आर अश्विन और उमेश यादव ने दूसरे दिन चटकाए विकेट

टेस्ट मैच के पहले दिन जहां भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलिया के चार विकेट लिए वहीं दूसरे दिन आर अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया टीम को आॅलआउट किया। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से अश्विन ने 20.3 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 32 ओवर में 78 रन देकर 4 विकेट और उमेश यादव ने मात्र 5 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook