Eng Vs Nz 2nd Test Match Update : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, इंग्लैंड को जीत के लिए आखिर दिन बनाने होंगे 210 रन, 9 विकेट हाथ में

0
259
Eng Vs Nz 2nd Test Match Update

आज समाज डिजिटल, Eng Vs Nz 2nd Test Match Update : न्यूजीलैंड और इंगलैंड के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। 4 दिन का खेल खत्म हो चुका है और अभी तक दोनों टीमें जीत का दावा कर रही हैं।

दरअसल, पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की थी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए अंतत: 258 रन का लक्ष्य रखा है। मैच चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंगलैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए थे। कल मैच के अंतिम दिन इंगलैंड की टीम ने जीत के लिए केवल 210 रन बनाने हैं और उसके 9 विकेट अभी सुरक्षित हैं।

मजबूत इंग्लिश बैटिंग क्रम को देखते हुए यह लग रहा है कि टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। वहीं दूसरी तरफ देखना होगा कि क्या न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस पारी में इंगलैंड के बैटर्स पर कोई प्रभाव डाल पाते हैं अथवा नहीं। पहले पारी में इंगलैंड के बैटर्स ने खुलकर बैटिंग की थी।

ये भी पढ़ें : T20 Women World Cup से टीम इंडिया बाहर, रोमांचक मैच में 5 रन से जीता आस्ट्रेलिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चश्मा पहनकर छिपाए इमोशनल पल

दूसरी पारी में संभले न्यूजीलैंड के बैटर्स

पहला टेस्ट मैच गवाने के बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंगलैंड के 435 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम का बैटिंग क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था और टीम 209 रन बनाकर आलआउट हो गई थी। इस तरह से इंगलैंड ने न्यूजीलैंड को फोलोआन खेलने के लिए मजबूर किया था।

फोलोआन खेलते हुए न्यूजीलैंड के बैटर्स ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 483 रन बनाए थे। इस दौरान अनुभवी बैटर और पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान केन विलिम्सन ने टीम की तरफ से 132 रन की शतकीय पारी खेली थी। जिसके चलते टीम विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के चार अन्य खिलाड़ियों ने भी अर्धशतकीय पारियां खेंली। इनमें टॉम लाथम ने 83 और टॉम बलंडन की 90 रन की शानदार पारियां शामिल थी।

दूसरी पारी में चली स्पिन गेंदबाजी

अपनी तेज पिचों के लिए मशहूर वेलिंगटन के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते दिखाई दिए। इंगलैंड की तरफ से तेज गेंदबाजों ने मात्र दो विकेट प्राप्त किए। जबकि स्पिन गेंदबाजों ने जेक लीच की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के सात खिलाड़ियों को आउट किया। जेक लीच ने 61.3 ओवर में 157 रन देकर पांच विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : T-20 Women World Cup की ट्रॉफी फिर आस्ट्रेलिया की झोली में, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया 

ये भी पढ़ें : अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook