Australia vs South Africa 3rd Test : आस्ट्रेलिया ने बनाई मैच पर पकड़

0
420
Australia vs South Africa 3rd Test

आज समाज डिजिटल, सिडनी (Australia vs South Africa 3rd Test) : आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 475 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने के समय सलामी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा 195 रन बनाकर और मैट रेनशॉ 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस पूरे दौरे पर अपना खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

इस मैंच में भी दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी लगातार बेदम दिखाई दे रही है। पहले दो टेस्ट मैचों की तरह इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते दिखाई दिए। आस्ट्रेलियाई बैटर्स ने खुलकर बल्लेबाजी की और पारी के दौरान दो बैटर्स ने अर्धशतक लगाए जबकि दो ने शतकीय पारी खेली।

उस्मान और स्टीव स्मिथ ने लगाए शतक (Sports News)

मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई बैटर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाए। उस्मान जहां 195 रन बनाकर अभी नॉट आउट हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने 104 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा मारनस लबूशेन ने 79, ट्रेविस हेड ने 70 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : कल होगा वानखेड़े स्टेडियम में, हार्दिक पांड्या कप्तान, जानिए दोनों टीमों की प्लेगइंग 11

Connect With Us: Twitter Facebook