Shimla News : जीवन में अनुशासन सिखाता है खेल : विक्रमादित्य सिंह

0
108
जीवन में अनुशासन सिखाता है खेल : विक्रमादित्य सिंह
जीवन में अनुशासन सिखाता है खेल : विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री ने मुलबरी स्कूल में किया अंडर-19 खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
Shimla News (आज समाज)शिमला। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की आगोश में जा रही है। ऐसे में खेलों के साथ जुड़े युवा नशे से दूर रहते हैं। खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के प्रति जागरूक किया। वे रविवार को यहां शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मूलबरी (देवनगर) में शिमला खंड-दो की चौथी वार्षिक अंडर-19 खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को खेलों को प्रोफेशन के तौर पर लेना चाहिए। इसके लिए बचपन से ही खेलों के प्रति बच्चों का जागरूक करें और उन्हें खेल गतिविधियों में शामिल करने का प्रयास करें। खेलों से टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेलों में अपने साथी खिलाड़ी की चिंता पहले करनी होती है।
इसी तरह समाज में दूसरे व्यक्ति की मदद करने के लिए प्रयास करना जरूरी होता है, तभी प्रदेश-देश के विकास में सामूहिकता की भावना विकसित होगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। मुख्य अतिथि ने 21 हजार रुपए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को देने और खो-खो मैट उपलब्ध करवाने की घोषणा की।