Sports News | डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा | नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के भव्य स्वागत का सिलसिला पूरे खेल जगत में ही नहीं जन साधारण में भी लगातार जारी है। यही होता किसी के साथ मन से जुडना। जो भरतीय टीम के खिलाडियों के शानदार खेल कौशल भरे प्रदर्शन पर कुछ कहने के लिए उत्साहित करता रहता है। जिसको जहां भी, और जिस प्रकार का मंच मिलता है वह अपनी अभिव्यक्ति कर ही रहा है।

करना भी चाहिए। क्योंकि भारतीय टीम ने इस विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कांटे की टक्कर के बीच जिस स्कीलफुल खेल की बदौलत मैच अपने पक्ष में किया उसकी जितनी तारीफ की जाय करनी चाहिए। वही देश में हो रहा है। भारत में जश्न का माहौल बना हुआ है। सभी भारतीयों का सीना गर्व से चैडा है। क्योंकि यह ट्राफी का सूखापन 17 साल बाद मिटा है। यही वजह है कि भारतीय टीम जब अपने वतन पहुची तो दिल्ली में खेल प्रमियों में जोश का कोई ठिकाना नहीं था। टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकाल की।

जब 17 साल पहले भारतीय टीम इसी अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी थी तो कुछ इसी तरह के जोश था। उस समय एमएस धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के कप्तान थे। उस विजेता भारतीय टीम में रोहित शर्मा भी शामिल थे। जो टीम में सबसे कम उम्र के खिलाडी थे। जिस टीम के खिलाडी एक एक करके रिटार्यड हो गए हैं। लेकिन रोहित शर्मा इस भारतीय टीम के कप्तान है जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी है। जो आयु के लिहाज से आज सबसे सीनियर खिलाडी हैं। लेकिन खेल में वही पैनापन अभी भी बरकरार रखे हुए हैं।

रोहित शर्मा के अगुवाई में हमारी चैंपियन टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्वदेश लौट आई। यह एक बडी जीत है। जो एक लम्बे अंतराल के बाद मिली है। विराट कोहली, टीम के कप्तान रोहित शर्मा और आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने खेल कौशल का शानदार परिचय दिया है।

इस जीत की खुशी में टीम के भारत लौटने पर बडे ही जोर शोर स्वागत किया जा रहा है। विजेता टीम के खिलाडियों को बडी इनामी राशि की घोषणा भी की गई है।इयहां यह बता दें कि भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए साउथ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं इसी जीत के साथ टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई जिसने इस आईसीसी टी20 विश्व कप टूनार्मेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी रहा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तेज बारिश से शहर हुआ जलमग्न, नगर निगम अधिकारियों के सफाई के दावों की खुली पोल

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को लेकर चंडीगढ से उच्च अधिकारियों की टीम 5 जुलाई को आएगी महेंद्रगढ़

यह भी पढ़ें : Narnaul News : जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा : डॉ. मनीष यादव

यह भी पढ़ें : Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

यह भी पढ़ें :  Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण