Mohammad Azharuddin, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद क्रिकेट निकाय भ्रष्टाचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के मोहम्मद अजहरुद्दीन को आज समन जारी किया। क्रिकेटर से राजनेता बने और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन पर अपने कार्यकाल के दौरान धन की हेराफेरी करने का आरोप है। बता दें कि कांग्रेस नेता को पहली बार यह समन जारी किया गया है और तहत उन्हें आज ही ईडी के सामने पेश होना है।

  • लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं अजहर

20 करोड़ की कथित हेराफेरी के आरोप

बता दें कि यह मामला हैदराबाद के उप्पल स्थित  राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए अग्निशमन प्रणाली, छतरियां और डीजल जनरेटर की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपए की कथित हेराफेरी से जुड़ा है। ईडी इसकी जांच कर रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उप्पल पुलिस स्टेशन में पहले से दर्ज केस के आधार पर मामला दर्ज किया था। समन के मुताबिक अजहर को ईडी के समक्ष आज  ही पेश होना होगा। बता दें कि अजहर लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शारदीय नवरात्रों की बधाई

तेलंगाना में 9 जगह मारे थे छापे

ईडी सूत्रों के मुताबिक एचसीए में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद ईडी ने एचसीए के अफसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इससे पहले जांच एजेंसी तेलंगाना में 9 जगह छापेमारी भी कर चुकी है। इस दौरान डिजिटल उपकरण के साथ ही कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे।

तीन एफआईआर दर्ज

आरोप हैं कि एचसीए के अफसरों ने निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत करके उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को कई करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया। ईडी सूत्रों का कहना है है कि मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच चल रही है।

अजहर ने आरोपों को नकारा

बता दें कि एचसीए के सीईओ सुनील कांत बोस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है। हालांकि अजहर ने अपने उऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है।

यह भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डाक्टर की गोली मारकर हत्या