प्रवीण वालिया, करनाल :
- कहा- बेडमिंटन में देश के खिलाडी रच रहे हैं इतिहास
- श्रेयांस क्लब करनाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नैशनल ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
श्रेयांस क्लब करनाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नैशनल ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट करनाल में गौशाला रोड पर स्थित क्लब के परिसर में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन करनाल के जाने माने डाक्टर विर्क अस्पताल के संचालक डा. बलवीर सिंह विर्क ने किया। उन्होंने फीता काट कर इस खेल महाकुंभ का आगाज किया। करनाल में पहली मर्तबा हो रहे तीन दिवसीय नैशनल ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट में देश भर से आए तीन सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कोर्ट में दाव अजमाए। रकेट हाथ में लकर उन्होंने रंग जमाए। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति उत्साह लोगों में लगातार बढ़ रहा है।
टूर्नामेंट छह नवंबर तक चलेगा
उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए खेल जरूरी हैं। अभिभावकों को अपने किशौर बच्चों को अवश्य खिलाना चाहिए। उन्होंने श्रेयांस क्लब के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप टिन्हा, समाजसेवी प्रवेश गाबा विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर कार्यक्रम में अमित जैन, सचिन बिंदल, अरुण बंसल,अंकुश जिंदल, डोनी सिंह, मोनिका ढिल्लन, सुमित जैन, अमन गुलाटी, अश्वनी,गौरव, गौतम, अरुण चौधरी, मनीष, संदीप, श्रवण भरद्वाज,अमित, विजय अरोड़ा, सुचित्रा, ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अतिथियों का परिचय लिया। यह टूर्नामेंट छह नवंवर तक चलेगा।
विजेता और उप विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देंगे
इसका समापन प्रदेश के एडीजीपी क्राइम तथा हरियाणा राज्य बेडमिंटन एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रैसीडेंट ए. एस चावला आई पी.एस छह नवंवर को सायं पांच बजे करेंगे। वह विजेता और उप विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देंगे। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इसमें महिला और पुरुष बर्ग में 35 से त्र 75 वर्ष आयु बर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खेलों मे राष्ट्रीय और अतर्राष्ट्रीय खेलों में विजेता और उप विजेता रहे खिलाड़ी भी खेलने के लिए आ रहे हैं। आज कई टीमों के बीच लीग मैच हुए। मैच पांच और छह को चलेंगे। छह नवंवर को सायं पांच बजे समापन होगा।
ये भी पढ़ें : जिले में किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा : एसपी. गंगा राम पूनिया
Connect With Us: Twitter Facebook