इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के सेंट थेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर मीडिया प्रभारी जगमोहन आनंद मौजूद रहे।
स्कूल के वार्षिक खेल स्पर्धा की शुरुआत मशाल जलाकर की गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर मंत्री संदीप सिंह तथा मीडिया प्रभारी जगमोहन आनंद ने उच्च स्थान वाले छात्र छात्राओं को मानपत्र देकर सम्मानित किया। कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के खानपान का भी विशेष ध्यान
इस मौके पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने अपने अभिभाषण में बच्चों के अभिभावकों के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अभिभावकों को मोबाइल से बच्चों को दूर रखना चाहिए तथा पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि वह भी एक साधारण परिवार से आए हैं। उनके परिवार के पास न तो बहुत अधिक जमीन है और न ही उनके परिवार का राजनीति से कोई नाता रहा है। संदीप सिंह ने कहा कि आज जो भी उन्होंने हासिल किया है वह उन्होंने अपनी आगे बढ़ने की इच्छा के बल पर हासिल किया है।
बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि करनाल आने का उनका अनुभव बेहद अच्छा रहा है उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे तथा बच्चों के अभिभावक पूरी तरह जागरूक हैं। संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए आने वाले समय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इससे बच्चों को बेडरूम से निकलकर खेल के मैदान तक आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार काम कर रही है और जो भी कोच अथवा खिलाड़ी अनुशासन में नहीं रहता उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
मंत्री संदीप सिंह ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में स्टेडियम तो जरूर बने हैं लेकिन किस स्टेडियम में कौन सा खेल खिलाड़ी खेलेंगे उस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन मौजूदा सरकार इस को लेकर पूरी तरह से जागरूक है और खेलों में अधिक सुधार हो इसको लेकर मौजूदा सरकार गहनता से काम कर रही है। मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि स्टेडियम तथा खेलों में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा और अधिक बजट पास किया गया है, इस बजट से स्टेडियम के साथ-साथ फील्ड में भी खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा तथा उनकी खेल स्पर्धा में भी काफी सुधार आएगा। इसके लिए सरकार ने टेंडर भी निकाला है।
कुरुक्षेत्र में अधिक गेहूं खराब होने के सवाल पर बोलते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस पर खुद मुख्यमंत्री संज्ञान ले रहे हैं और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदमपुर में मिली जीत के सवाल पर कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस घर में आपसी मतभेद होगा वह घर आगे कैसे बढ़ सकता है।
ये भी पढ़े: संतोष राज बनी महिला विंग की राज्य प्रधान