Sports Minister congratulated Team India for reaching the World Cup semi-final: खेल मंत्री ने विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये टीम इंडिया को बधाई दी

0
312

 नयी दिल्ली।  खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने भारतीय क्रिकेट टीम को नाकआउट चरण में पहुंचने के लिये बधाई दी और कप्तान विराट कोहली एंड कंपनी को अगले हफ्ते होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल के लिये शुभकामनायें दीं। भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त देकर अपना सेमीफाइनल स्थान पक्का किया। रिजीजू ने अपने पत्र में लिखा, ह्यह्य2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बधाई। टीम इंडिया देश का गौरव है और हम आपकी सफलता का जश्न मना रहे हैं। ह्णह्ण बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मंगलवार को खेलमंत्री से पत्र हासिल किया जो मुख्य कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और टीम के सभी सदस्यों के लिये था। रिजीजू ने इसमें लिखा, ह्यह्यपूरा देश आपकी टीम के प्रदर्शन से प्रेरित है। आपका जुनून, कौशल, एकजुटता और खेल भावना सभी मैचों में सराहनीय रही। ह्णह्ण उन्होंने भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिये शुभकामनायें भी दीं। उन्होंने लिखा, ह्यह्य सेमीफाइनल के लिये एक अरब शुभकामनायें, उम्मीद करते हैं कि यह सफलता फाइनल तक बनी रहे और आप विश्व कप ट्राफी घर लेकर आयें।