Sports Mahakumbh : राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पुरुष नौकायन जिला करनाल ने मारी बाजी,

0
153
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन
  • 3 दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन

Aaj Samaj (आज समाज), Sports Mahakumbh, करनाल, 6 दिसंबर, इशिका ठाकुर
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन, प्रदेश भर खिलाड़ियों ने दिखाए खेल प्रतिभा के जौहर, करनाल मे हैंडबाल, नौकायन और टेनिस के हुए मुकाबले , पुरुष नौकायन में करनाल ने बाजी मारी, महिला वर्ग में झज्जर रहा प्रथम, पुरुष हैंडबॉल में भिवानी और महिला हैंडबॉल में जींद रहा सबसे आगे

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का आज विधिवत समापन हो गया। करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजित हुए विभिन्न मुकाबले में प्रदेश के 22 जिलों के करीब 1600 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाए। यहां आयोजित खेल महाकुंभ में नौकायन, हैंडबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबले आयोजित हुए।
पुरुष नौकायन के मुकाबले में करनाल ने 75 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि महिला नौकायन में झज्जर की टीम ने बाजी मारी। वहीं हैंडबॉल में भिवानी की पुरुष टीम विजय रही जबकि महिला वर्ग में जींद पहले स्थान पर रहा।

जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि इस खेल महाकुंभ में प्रदेश के 22 जिलों की करीब 1600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यहां पर तीन खेल खेलों के आयोजन किए गए जिसमें नौकायन, हैंडबॉल और टेबल टेनिस शामिल थे। खेल अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि जो टीमें कोई स्थान हासिल नहीं कर सकी है उन्हें और मेहनत करनी चाहिए ताकि भविष्य में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
टीम की कोच सोनिया शर्मा ने बताया कि करनाल में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया और रात में भी खेल करवाए गए।

वहीं विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और इसी की बदौलत उन्हें जीत हासिल हुई है। उनकी जीत में उनके कोच और परिवार का सहयोग भी शामिल रहा। खिलाड़ियों ने कहा कि वे आगे और अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें  : MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook