आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने आज 16 गांवों में नौजवानों को खेल किट बांटी। यह खेल किट जिला लुधियाना के साहनेवाल हलके के गांव बलिएवाल, मिआणी, रतनगढ़, फतेहगढ़ जट्टां, फतेहगढ़ गुज्जरां, जिओनेवाल, बूथगढ़, कालसा कलां, कालसा खुर्द, हादीवाल, सत्तेआणा, भूपना, घुमाणा, खानपुर और बहादरपुर के नौजवानों को सौंपी गईं। विभिन्न गांवों में जनसमूहों को संबोधित करते हुए बिंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है, क्योंकि ऐसा करके नौजवानों को नशों के दलदल से दूर रखा जा सकता है। इसी मिशन के तहत नौजवानों को खेल किटें बांटी जा रही हैं, ताकि वह अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं और समाज में अपनी बनती भूमिका निभाएं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.