खेल जीवन का अहम हिस्सा: ओलंपियन जितेंद्र Sports Important In Life

0
878

संजीव कौशिक, रोहतक:
Sports Important In Life: खेल जीवन का अहम हिस्सा है। शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाए विद्यार्थी। यह उद्गार अर्जुन अवार्डी ओलंपियन बॉक्सर जितेन्द्र कुमार ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

खेल भावना से लें खेलों में भाग Sports Important In Life

ओलंपियन जितेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में खेल को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता जैसे गुणों का विकास होता है। जितेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल मानसिक, आत्मिक एवं शारीरिक तौर पर बल प्रदान करते हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

प्रो. सोनिया ने गिनाई कैंपस की उपलब्धियां Sports Important In Life

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। प्रो. सोनिया मलिक ने कैंपस स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा इसकी विकास यात्रा बारे बताया। फिजिकल एजुकेशन टीच मनोज हुड्डा तथा पीटीआई पवन नांदल ने इस खेल प्रतियोगिता का संचालन-समन्वयन किया।

प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन Sports Important In Life

इस अवसर पर डा. किरणदीप दलाल, विवेक कौशल समेत स्कूल के अन्य अध्यापकगण, गैर शिक्षक कर्मी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पहले दिन विभिन्न आयुवर्गों की कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा एवं कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

Also Read: 51 नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के चुनाव की तिथि घोषित

Read Also : Sapna Choudhary Dance Video सपना चौधरी का डांस वीडियो हो रहा वायरल

Read Also : Weather Update Today : उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना

Connect With Us : Twitter Facebook