जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ठियोग जोन बना ओवरआॅल चैंपियन

Himachal News (आज समाज), शिमला। हमारे जीवन में खेल का बहुत अधिक महत्व है। खेल से हम अपने शरीर, दिमाग और मन को स्वस्थ रख सकते हैं। छात्र जीवन में तो खेल और भी ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे न केवल हमें अनुशासन सीखने को मिलता है बल्कि खेलों को हम अपने करियर के रूप में भी अपना सकते हैं।

यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में आयोजित 68वें जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कही। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाना है ताकि प्रदेश की शिक्षा को फिर से उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकट भविष्य में लगभग 6200 एनटीटी अध्यापकों की नियुक्ति करेगा। बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए, इसलिए शिक्षण सत्र के मध्य अध्यापकों के स्थानांतरण पर रोक लगाई है।

यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

68वां जिला स्तरीय चार दिवसीय अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में 15 जॉन के 716 छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जोन ठियोग ओवरआॅल चैम्पियन रहा व अन्य प्रतियोगिताओं के वॉलीबॉल में रोहड़ू विजेता, मशोबरा उप-विजेता, कबडडी में कुप्वी विजेता, नेरवा उप-विजेता, खो-खो में छौहारा विजेता, ठियोग उप-विजेता, बैडमिंटन में रोहड़ू विजेता, देहा उप-विजेता, योगा में शिमला-1 विजेता, ठियोग उप-विजेता, शतरंज में शिमला-1 विजेता, छौहारा उप-विजेता, व मार्च पास्ट में रामपुर ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, अलग-अलग वजन में रेसलिंग भी आयोजित करवाई गई। मुख्यातिथि ने सभी विजेता व उपविजेता पाठशालाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : Himachal CM News : राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update : हिमाचल में कल से बारिश का येलो अलर्ट