Himachal News : जीवन में खेलों अहम स्थान : कश्यप

0
117
जीवन में खेलों अहम स्थान : कश्यप
जीवन में खेलों अहम स्थान : कश्यप
Himachal News (आज समाज) शिमला। रोटरी टाउन हॉल में रविवार को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। समापन समारोह में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता, उप विजेता और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शतरंज एक दिमागी खेल है। अगर हम अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करेंगे तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगता में हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि किताबों और खेलों से दोस्ती बच्चों का सर्वांगीण विकास करती है। खेलों से अपने क्षेत्र देश का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने क्लब को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने क्लब के सदस्यों से आग्रह कि भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भी मंच उपलब्ध करवाने के प्रयास करें।
उन्होंने कहा क्लब जिस तरह बायो डिग्रेडेबल वस्तुओं का इस्तेमाल करने पर जोर दे रहा है, वह प्रशंसनीय है। जिला प्रशासन ने मंदिरों में हरी पत्तल का इस्तेमाल की प्रथा आरंभ कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील कि अपनी संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाएं और विलुप्त हो रही चीजों को पुनर्जीवित करें।