नई दिल्ली। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरित करेंगे। रियो पैरालंपिक की पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होंगी। यह पुरस्कार जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग को भी मिला है, लेकिन अगले माह होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के चलते वह इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे। वह विश्व चैंपियनशिप के बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों यह सम्मान ग्रहण करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सेवानिवृत्त जज मुकंदकम शर्मा की अगुआई वाली 12 सदस्यीय कमेटी ने खेल रत्न के लिए दो, अर्जुन अवॉर्ड के लिए 19, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए छह, ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया था।
इन्हें मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
मोहम्मद अनस (एथलेटिक्स)
एस भास्करन (बॉडी बिल्डिंग)
सोनिया लाठर (बॉक्सिंग)
चिंगलेनसना सिंह (हॉकी)
अजय ठाकुर (कबड्डी)
गौरव गिल (मोटर स्पोर्ट्स)
प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)
हरमीत देसाई (टेबल टेनिस)
पूजा ढांडा (कुश्ती)
फुआद मिर्जा (घुड़सवारी)
गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल)
पूनम यादव (क्रिकेट)
स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स)
बी साई प्रणीत (बैडमिंटन)
सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो)
द्रोणाचार्य अवॉर्ड
विमल कुमार (बैडमिंटन)
संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)
द्रोणाचार्य लाइफ टाइम
मेर्जबान पटेल (हॉकी)
रामबीर सिंह (कबड्डी)
संजय भारद्वाज (क्रिकेट)
ध्यानचंद अवॉर्ड
मैन्युअल फ्रेडरिक्स (हॉकी)
अरुप बसाक (टेबल टेनिस)
मनोज कुमार (कुश्ती)
नितिन कीर्तिने (लॉन टेनिस)
सी लालरेमसांगा (तीरंदाजी)
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.