सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

0
268
Sports day organized at St. Mary's Convent School
Sports day organized at St. Mary's Convent School
Aaj Samaj (आज समाज),Sports day organized at St. Mary’s Convent School, पानीपत : सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में बहुप्रतिक्षित खेल दिवस की मेज़बानी की। खेल दिवस का आयोजन प्री- प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन कमेटी तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “भारत माता आश्रम कुरुक्षेत्र” के डायरेक्टर रहे। स्कूल प्रबंधक फादर कार्तिक एबल ने मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस टियन ने वाईस प्रोविंशियल आई.एम.एस नार्थ रीजन के फादर राजेश का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक अभिनन्दन किया। खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिग-ज़ैग रेस, बिस्कुट रेस, बर्थडे रेस, पिरामिड रेस, चॉकलेट रेस, शू रेस, बैग पैक रेस में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल रूपी बगिया के पुष्प रूपी खिलाड़ियों ने विभिन स्पर्धाओं में अपनी शक्ति व साहस का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम अति आकर्षक व मनोरंजनवर्धक थे। स्कूल प्रबंधक फादर कार्तिक एबल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व दुशाला देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक फादर कार्तिक तथा प्रधानाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खेलों में आगे बढ़न की प्रेरणा देते हुए बधाई दी। यह खेल दिवस बच्चों में कौशल, उत्साह और यादों को संजोने वाला था।

 

Connect With Us: Twitter Facebook