Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : 9 वार्ड स्थित स्थानीय एम डी पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन ग्रुप ए, बी, सी में किया गया। ग्रुप ए में प्रथम व द्वितीय कक्षा के बच्चों के लिए ऑब्सटेकल रेस, कलेक्ट वाटर इन द ग्लासेस, कोऑर्डिनेशन विद फ्रेंड्स, ग्रुप बी में कक्षा तृतीय व चतुर्थ के बच्चों के लिए लेमन रेस, बॉल्स बैलेंस रेस, थ्री लेग रेस, ऑब्सटेकल रेस ग्रुप सी में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के बच्चों के लिए चैटी रेस, स्लो साइकलिंग स्किपिंग, ऑब्सटेकल रेस इत्यादि रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कृष्ण हाउस के कमल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम कर लिया।
खेल प्रतियोगिता में गंगा, कावेरी, कृष्णा व सरस्वती हाउस व कृष्णा हाउस के बच्चों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ट्रॉफी हासिल की। स्कूल चेयरपर्सन व प्रिंसिपल कुसुम धीमान द्वारा सभी विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व ओवरऑल बेस्ट हाउस की ट्रॉफी हाउस के बच्चों को प्रदान की वह उन्हें बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने अन्य बच्चों को भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक व्यायाम भी हो जाता है। कार्यक्रम का आयोजन अनीता खुराना की देखरेख में अन्य अध्यापकों लीना, सविता, वनिता अर्चना, दीपिका, कमलजीत, मनजीत, सुमन, चांदनी, अमृत कौर, जानी शर्मा इत्यादि के सहयोग से किया गया।
यह भी पढ़ें :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook