Aaj Samaj (आज समाज),MD Public School,पानीपत : 9 वार्ड स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में प्ले से केजी कक्षा तक के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्ले वे से प्री नर्सरी के बच्चों के लिए पिक अप आर्टिकल्स रैबिट रेस, साइकिल रेस, रैबिट रेस, नर्सरी क्लास के बच्चों के लिए पिकअप द आर्टिकल रेस, रैबिट रेस, साइकिल रेस केजी कक्षा के बच्चों के लिए लेमन रेस, हर्डल रेस व सैक रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पिक अप द आर्टिकल रेस में परी नर्सरी के कुश ने प्रथम, नूर ने द्वितीय, जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी क्लास के श्याम ने प्रथम मायरा ने द्वितीय स्थान व सुयश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रैबिट रेस में प्री नर्सरी के कुश, नर्सरी के विधान ने प्रथम स्थान, प्री नर्सरी की रजनी व नर्सरी की विधि ने द्वितीय स्थान, प्री नर्सरी की हर्षिता व नर्सरी की मायरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, साइकिल रेस में नर्सरी कक्षा के विधान ने प्रथम स्थान, श्याम ने द्वितीय स्थान, भव्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में केजी कक्षा के दक्ष ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय, युग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में दक्ष ने प्रथम जसमीत सिंह ने द्वितीय व समर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस में विशु ने प्रथम, गौरवी ने द्वितीय व आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सेक रेस में मुदित ने प्रथम हर्ष ने द्वितीय सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन व प्रिंसिपल कुसुम धीमान द्वारा सभी विजेता बच्चों को मेडल पहना कर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ उन्होंने अन्य बच्चों को भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक व्यायाम भी हो जाता है। कार्यक्रम का आयोजन ज्योति ग्रोवर, लिना भावना, डेजी, पूजा, नीरज,शालू, जॉनी शर्मा इत्यादि अध्यापकों के सहयोग से किया गया।