मनोज वर्मा,कैथल:
पुलिस की ओर से शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे है। शहीदों की याद में जिला पुलिस कार्यक्रम कर रही है ताकि समाज और आने वाली पीढ़ी को हमारे शहीद हुए पुलिस कर्मियों की बहादुरी का पता चल सके।
शहीदों के सम्मान में लगातार कार्यक्रम
इस संदर्भ में 21 से 31 अक्टूबर तक वीर शहीदों के सम्मान में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीदों के गांव, कस्बों में जाकर शहीदों के योगदान को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसी श्रृंखला में एसएचओ थाना तितरम पी/एसआई रामलाल द्वारा एमटीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरसोला में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, लोंग जंप, ट्रिपल जंप, हैमर थ्रो आदि खेल खेले गए। इस दौरान एसएचओ रामलाल ने बताया कि हमें उन अमर शहीदों के बलिदान पर गर्व है, जिनके शौर्य के कारण न सिर्फ देश की सीमाएं सुरक्षित है, अपितु आंतकवादी व अन्य अपराधी तत्वों के साथ लोहा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को कायम रखने में सफलता हासिल की जा रही है, जिनके बलिदान के कारण आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे है।
देश हित में तथा देश सेवा के लिए कार्य
उन्होंने कहा कि कैथल जिला के पुलिस शहीदों में सिपाही रामसिंह निवासी जाजनपुर, सिपाही कृपाल सिंह निवासी हरीगढ़ किंगन, सिपाही गुलजार सिंह निवासी हाबड़ी, ई.एच.सी. विजय कुमार निवासी नानक पुरी कालोनी खुराना रोड कैथल तथा एस.पी.ओ. दलबीर सिंह निवासी रजनी कालोनी कैथल शामिल है। पांचो शहीद देश के लिए कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। हम सभी को शहीदों से प्रेरणा लेकर हमेशा देश हित में तथा देश सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। इसी दौरान खिलाडिय़ों को एसएचओ रामलाल द्वारा सम्मानित भी किया गया। साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों व ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि आजकल तकनीकी युग है, जिसमें साइबर अपराध काफी बढ गए है। इन अपराधों से जागरूकता से ही बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें। किसी सूरत में आपके साथ साइबर ठगी हो जाने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत काल करें, ताकि पैसा फ्रीज करवाकर ठगी गई रकम वापिस हो सके।
ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें :जिला पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में किया कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान
Connect With Us: Twitter Facebook