Sports Competition Of Womens In Mahendragarh
महिला बाल विकास विभाग ने करवाई महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम दिनेश ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है यह न केवल मनुष्य को शारीरिक रूप से मजबूत करता है बल्कि मानसिक रूप से भी उसकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है ऐसे में महिलाएं खेलों में अधिक से अधिक भाग ले। एसडीएम आज मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Sports Competition Of Womens In Mahendragarh
उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। महिलाएं उन योजनाओं का भी अधिक से अधिक फायदा उठाएं। अब महिलाएं खेलों में भी अपना भविष्य देख रही हैं। ऐसे में पूरी लगन के साथ हर रोज कम से कम एक घंटा सभी को खेलना चाहिए। विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें 5 किलोमीटर साईकिल रेस में प्रथम स्थान पर चंचल, द्वितीय स्थान पर प्रिया व तृतीय स्थान सुशीला ने प्राप्त किया।
Sports Competition Of Womens In Mahendragarh
आलू रेस में प्रथम स्थान सावित्री, द्वितीय स्थान पर शशीबाला व तृतीय स्थान ममता ने प्राप्त किया। 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान खामोश, द्वितीय स्थान नचीता व तृतीय स्थान कविता ने प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान सोनाली, द्वितीय स्थान रेखा व तृतीय स्थान पर पुष्पा ने प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में प्रथम स्थान वर्षा, द्वितीय स्थान अंजलि व तृतीय स्थान इशिका ने प्राप्त किया।
Sports Competition Of Womens In Mahendragarh
मटका रेस में प्रथम स्थान कैलाश, द्वितीय स्थान शीनू व तृतीय स्थान संजना ने प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 1100 रुपए व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली को 750 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर डीपीओ संगीता यादव, सीडीपीओ सरला यादव, सहायक सुरेश यादव, लिपिक पूनम यादव, सेवादार बीरेंद्र भगतजी के अलावा विभाग की सभी सुपरवाईजर व वर्कर मौजूद रही।
Sports Competition Of Womens In Mahendragarh
Read Also : Robin Won The Gold Medal रोबिन ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता
Connect With Us : Twitter Facebook