Sports Competition : खेल सफल जीवन का आधार और आगे बढ़ने की विचारधारा है -बी.आर. यादव

0
173
श्री कृष्णा स्कूल सिहमा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल व कबडडी में भाग लेते स्कूली खिलाड़ी।
श्री कृष्णा स्कूल सिहमा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल व कबडडी में भाग लेते स्कूली खिलाड़ी।
  •  श्री कृष्णा ग्रुप में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल जगत पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है – डॉ. बीरसिंह यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Sports Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री कृष्णा स्कूल सिहमा में शनिवार को द्विवार्षिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. बी.आर. यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि स्कूल चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह ने की। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के डीपीई प्रीतम व भूपेन्द्र ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री कृष्णा स्कूल सीहमा दो वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय खेलों में 100 मी., 200 मी., 400 मी. और 800 मी. दौड़, लॉग जंप, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, रिले रेस-400 मीटर। विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पर चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव एवं प्राचार्य अजीत सिंह ने बुक्का भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया तथा अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय खेलों का शुभारम्भ किया गया।

खेलों के समग्र परिणाम इस प्रकार हैं:

वॉलीबॉल अंडर 17 लड़कों में चन्द्रशेखर आजाद हाउस को पहला और सरदार वल्लभ भाई पटेल हाउस को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में अंडर 17 लड़कों में सुभाष चंद्र बोस हाउस ने पहला और चंद्रशेखर आजाद हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 गर्ल्स खो-खो में भगत सिंह हाउस ने बाजी मारी और सुभाष चंद्र बोस हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर दौड़ में सारिका, दिव्यांशी, जीविका ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 800 मीटर बालक वर्ग में शाहिल, ललित, हरीश ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में निहारिका, प्रीति, शिवानी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉग जंप में खुशबू ने प्रथम, सारिका ने द्वितीय, खुशबू तृतीया और लंबी दौड़ में शिवानी ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय, इसिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी से दूसरी कक्षा तक फन रेस, लेमन स्पून रेस, टैकल रेस, हुला-हूप, बैलून ब्लास्ट, ज़िंग जैक, सु-रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। सुभाष चंद्र बोस ने समग्र प्रतियोगिता जीती।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बीआर यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल सफल जीवन का आधार और आगे बढ़ने की विचारधारा है। इसी विचारधारा को अपने अंदर समाहित कर श्री कृष्णा स्कूल के खिलाड़ियों ने इस गौरवशाली क्षण को बेहद खास बना दिया है. खेल प्रतिभाओं को निखारने की एक नई विरासत है जो खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है।

इस मौके पर स्कूल चेयरमैन डॉ. बीर सिंह यादव ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एस्टी. प्रतिभाओं को एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है। जहां कुशल नेतृत्व में खिलाड़ी अपनी पहचान को नया आकार दे सकता है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा स्कूल की परंपरा रही है कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.

इस मौके पर स्कूल निदेशक के.एन. दास ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ एस्टा. खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नये आयाम स्थापित कर रहे हैं और अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से न केवल खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि उनमें आपसी भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बी.आर. यादव एवं स्कूल चेयरमैन डॉ. बीर सिंह यादव द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रिंसिपल अजीत सिंह, वॉलीबॉल कोच कृष्ण खटाना, अमित डीपीई, प्रश्नजीत डीपीई सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई