खेलों से खिलाड़ियों के चरित्र का निर्माण, चरित्र से होता है राष्ट्रनिमार्ण: योगेश्वर दत्त

0
365

प्रवीण वालिया, करनाल:
ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने कहा कि खेल से खिलाडि?ों के चरित्र का निर्माण और चरित्र से राष्ट्रनिर्माण होता है। वे रविवार को विवेकानंद सीनियर सैंकेंडरी स्कूल में क्रीडा भारती द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय बैठक के बाद प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में कार्यकतार्ओं के साथ खेलों की बेहतरी के लिए विचार विमर्श किया गया। देश के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक लेकर आए, खिलाडि?ों को अधिक से अधिक सुविधा कैसे मिले, इस बारे विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर क्रीडा भारती के उत्तर क्षेत्रीय संयोजक दलपत सिंह कादियान ने भी खेलों व खिलाडि?ों की बेहतरी के लिए अपने सुझाव सांझा किए। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने बताया कि आने वाले समय में ओलिम्पिक गेम्स हैं। भारत के खिलाडि?ों की अच्छी तैयारी है, हम उम्मीद करते हैं कि देश के खिलाडि?ों का अच्छा प्रदर्शन रहेगा। उन्होंने कहा कि आखिरी ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रह था, लेकिन लंदन ओलंपिक में हमारे 6 मेडल आए थे, इस बार उम्मीद है कि खिलाडि?ों का बेहतर प्रदर्शन रहेगा। इस बार 6 से ज्यादा मेडल आने की उम्मीद है। इसके लिए उन्होंने उन सभी खिलाडि?ों को शुभकामनाएं भी दी।
उन्होंने बताया कि खिलाडि?ों के साथ जो घटना होती है उसका प्रभाव खेल व समाज पर पड़ता है। उन्होंने खिलाड़ी डोप टेस्ट में फंसने के प्रश्न का जबाब देते हुए कहा कि डोप टेस्ट से हर खिलाड़ी को गुजरना पड़ता है। ऐसे में किसी के बहकावे में आने से बचना चाहिए और साफ सुधरे तरीके से खेल को खेलना चाहिए क्योंकि कोई खिलाड़ी डोप टेस्ट में फंस जाता है तो उसका नुकसान खिलाड़ी और खेल दोनों को उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दवाई लेने से अगर कोई खिलाड़ी बनता हो तो फिर दवाई बेचने वाले ही ओलंपिक मेडल ले आएंगे। उन्होंने किसानों के मामले पर कहा कि किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए, सरकार किसानों के सभी जरूरी सुझाव पर विचार करने को तैयार है। इस अवसर पर संगठन मंत्री उमेश, उपाध्यक्ष सुभाष चौहान तथा विभिन्न जिलों से आए जिलाध्यक्षों व सचिवों ने भाग लिया।

29 अगस्त से मनेगा खेल पखवाड़ा
क्रीडा भारती के उत्तर क्षेत्रीय संयोजक दलपत सिंह कादियान ने बताया कि रविवार को स्वामी विवेकानंद सी से स्कूल में क्रीडा भारती प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खेलों की बेहतरी के लिए चर्चा की गई। बैठक में क्रीडा भारती द्वारा कोरोना काल में कराये गए कार्यों की समीक्षा की गई। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा 29 अगस्त से 11 सितम्बर तक मनाये जाने वाले खेल पखवाड़े के बारे में भी योजना बनाई। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में अधिक से अधिक बच्चों को खेलों के साथ जोडक? स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि क्रीडा भारती का मूल उद्देश्य है, खेलों से चरित्र का निर्माण और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण।