दिसम्बर के पहले सप्ताह में राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन

0
227
Sports and Youth Affairs Department
Sports and Youth Affairs Department
  • खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से दिसम्बर के पहले सप्ताह में राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन करने जा रहा है
    इशिका ठाकुर,करनाल:

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से दिसम्बर के पहले सप्ताह में राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें अंडर-18 आयु वर्ग के लडक़े और लड़कियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए करनाल के खिलाडिय़ों का चयन 20 व 21 नवम्बर को विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 बजे होगा। ट्रायल में प्रथम आने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ी की आयु वर्ग 1 जनवरी 2004 के बाद आंकी जाएगी।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अशोक दुआ ने बताया कि एथलेटिक्स के लिए यह ट्रायल 20 नवम्बर को लडक़ों व लड़कियों के कर्ण स्टेडियम में होंगे। जबकि आर्चरी के लिए ट्रायल 20 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14 करनाल में होंगे। ट्रायल देने के लिए खिलाड़ी निर्धारित समय, स्थान, तिथि अनुसार डॉक्यूमेंट साथ में दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र साथ लेकर आएंगे।

विभिन्न खेलों के लिए जिले में इस प्रकार होंगे ट्रायल

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अशोक दुआ ने बताया कि बॉक्सिंग के लिए 20 नवम्बर को लडक़े व 21 को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। तलवारबाजी में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। तलवारबाजी में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा।कब्बड़ी में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। कुश्ती में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। जुड़ों में 20 नवम्बर को लडक़ों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल आर्य कन्या गुरूकुल मोर माजरा में होगा। फुटबाल में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। जिमनास्टिक में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा।

हॉकी में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल सरदार मिल्का सिंह स्टेडियम हांसी रोड़ पर होगा। खो-खो में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल राजकीय वरिष्ठ विद्यालय ब्वायज नजदीक बस स्टैंड करनाल में होगा। भारतोलन में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। तैराकी में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। क्याकिंग एंड कैनोईंग में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल भाखड़ा नहर काछवा पुल करनाल में होगा। साईक्लिंग में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल अग्रसेन चौंक एनडीआरआई रोड़, करनाल में होगा। टेबल टेनिस में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। बॉस्केटबॉल में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। तांग-था में में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल बाल भवन करनाल में होगा। गत्तका में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा। योगासना में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कनिका पब्लिक स्कूल करनाल में होगा। रोईग में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल भाखड़ा नहर काछवा पुल में होगा। इसी प्रकार टेनिस में 20 नवम्बर को लडक़े व 21 नवम्बर को लड़कियों का ट्रायल कर्ण स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook