शहीद मक्खन सिंह स्कूल की छात्राओं को स्पोर्ट किट्स Sport Kits for Students

0
592
students of Punjab to increase their interest in sports
students of Punjab to increase their interest in sports

राज चौधरी, पठानकोट:
Sport Kits for Students: मुख्यमंत्री पंजाब स. चरणजीत सिंह चन्नी और शिक्षा मंत्री पंजाब स. परगट सिंह की अगुवाई में पंजाब के विद्यार्थियों में खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स किटस दी जा रही है ’ इसी श्रृंखला के अधीन शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट में विधायक अमित विज के दिशा निदेर्शों अनुसार छात्राओं को स्पोर्ट्स किटस वितरित की गई।

अन्य विद्यार्थियों को भी बांटी किट Sport Kits for Students

इस मौके पर पूर्व पार्षद अश्विनी कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल प्रिंसिपल मीनम शिखा की ओर से उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि और स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से विद्यार्थियों को क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन की किट्स वितरित की गई। स्कूल प्रिंसिपल मीनम शिखा ने बताया कि यह पंजाब सरकार का बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे स्वस्थ रहेंगे। स्कूल प्रिंसिपल इन स्पोर्ट्स किटस के लिए विधायक अमित विज और जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अमित (वार्ड प्रधान), राजीव मेहता, रोहित, जसकीरत सिंह और नरेश बाला आदि उपस्थित थे।