Haryana Assembly Elecion: हरियाणा में चुनाव के दौरान हुई छिटपुट हिंसा

0
12
हरियाणा में चुनाव के दौरान हुई छिटपुट हिंसा
Haryana Assembly Election News: हरियाणा में चुनाव के दौरान हुई छिटपुट हिंसा

नूंह, महम में हुआ पथराव, फर्जी वोटिंग की रही शिकायतें
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में नूंह से लेकर महम, पंचकूला से लेकर नारनौल तक चुनावी गर्मी में छिटपुट हिंसा हुई। नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के बाद चुनाव के दिन भी पथराव और लाठी-डंडों की गूंज से इलाके में खलबली मच गई। दो विधानसभाओं में माहौल अचानक गर्मा गया, जब दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे में सामने भिड़ते नजर आए। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए भारी मस्कत करनी पड़ी। यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में भी माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बूथ नंबर 184 पर फर्जी वोटिंग की खबरें सामने आई।

आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि फर्जी वोटिंग की जा रही है, जिसके बाद हंगामा हो गया, पुलिस को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा और दो लोगों को हिरासत में लिया गया। एसपी और डीसी की मौजूदगी में हालात काबू में आए। महम में बात हाथापाई तक पहुंच गई। जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू के साथ मदीना गांव के बूथ पर जमकर मारपीट हुई। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनके पीए के साथ बदसलूकी की गई। कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के समर्थकों पर हमला कराने का आरोप लगाया। हालांकि, दांगी ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे कुंडू का सियासी ड्रामा बताया।

पंचकूला में भाजपा समर्थकों ने की नारेबाजी

पंचकूला में सेक्टर 17 के बूथ नंबर 143 पर कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई की पत्नी सीमा बिश्नोई का सामना होते ही भाजपा समर्थकों ने जमकर नारे लगाए। इसके जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई। पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और दोनों पक्षों को शांत करना पड़ा। नारनौल के खांडा खेड़ी गांव में कांग्रेस और भाजपा समर्थक बोगस वोटिंग के मुद्दे पर भड़क उठे। मामला इतना बढ़ गया कि समर्थकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। वहीं जींद के जुलाना में भी भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के साथ धक्का-मुक्की का समाचार भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें :  Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद