• स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत हरियाणा सरकार दे रही 4 हजार रुपए प्रति बच्चा आर्थिक सहायता : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • एकल अभिभावक के बच्चे व अनाथ एवं गम्भीर बिमारी से पीड़ित अभिभावकों के बच्चे हैं योजना के योग्य

Aaj Samaj (आज समाज), Sponsorship Scheme, नीरज कौशिक, नारनौल:
हरियाणा सरकार स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत एकल अभिभावक के बच्चे व अनाथ एवं गम्भीर बिमारी से पीड़ित अभिभावकों के स्कूल में जाने वाले बच्चों को 4 हजार रुपए प्रति बच्चा दो बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसके लिए पात्र नागरिक जिला बाल संरक्षण ईकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के शास्त्री नगर महेंद्रगढ़ रोड़ नारनौल में स्थित कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि हरियाणा सरकार बच्चों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इनमें स्पॉन्सरशिप एवं फॉस्टरकेयर योजना बहुत महत्वपूर्ण है।

स्पॉन्सरशिप एवं फॉस्टरकेयर स्कीम का फायदा लेने के लिए बच्चा स्कूल में पढ़ता हो तथा बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। बच्चा संबंधित जिला का निवासी ‌हो तथा वह अनाथ या एकल अभिभावक होना चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चा किसी अन्य विभाग से आर्थिक सहायता ले रहा है तो इस योजना का पात्र नहीं होगा। आवेदक के परिवार की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र में 72000 व शहरी क्षेत्र में 96000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। बच्चा जिसके पास रह रहा है, वो सरकारी नौकरी व सरकारी पेंशन नहीं ले रहा हो।

इस स्कीम के तहत 3 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। किसी विशेष परिस्थिति में ही इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है।

ये कागजात साथ लगाएं

1. स्कूल से बच्चे के बारे में प्रमाण-पत्र ।
2. मृतक माता/पिता के मृत्यु प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी ।
3. बच्चा जिसके पास रहता है उसके राशन कार्ड की फोटो कॉपी ।
4. बच्चा जिसके पास रहता है उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी व बच्चे के साथ उसकी फोटो ।
5. परिवार की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र में 72000 व शहरी क्षेत्र में 96000 रूपए का आय प्रमाण-पत्र।
6. बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की फोटो कॉपी ।
7. ग्राम सरपंच वार्ड मेम्बर व आंगनवाड़ी से बच्चे व उसके परिवार के बारे में प्रमाण पत्र ।
8. बच्चा जिसके साथ रहा है, उसकी तरफ से शपथ-पत्र दिया जाएगा कि बच्चा किसी अन्य विभाग से आर्थिक सहायता नहीं ले रहा है।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भ्रामक संदेश

डीसी की अपील, नागरिक रहें सावधान

नारनौल। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना उन बच्चों के लिए थी जिनके मां-बाप की मौत कोविड के कारण हुई थी। सोशल मीडिया पर इस स्कीम को लोगों द्वारा फारवर्ड किया जा रहा है। यह गलत है। यह योजना वर्ष 2023 में बंद हो चुकी है। इस योजना के तहत जिला में केवल तीन केस थे जिनको आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सूचना के बारे में संदेश फॉरवर्ड किया जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस योजना के बारे में गलत संदेश सोशल मीडिया पर वायरल ना करें। इस योजना के संबंध में फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने की बात कही जा रही है जबकि वह दूसरी योजना है। इस संदेश में ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को 4000 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही जा रही है। इस योजना के तहत जिला में केवल तीन केस थे जिनको आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें  : BJP MLA Leela Ram : विधायक लीला राम और जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को कार्यशाला में पढ़ाया पाठ

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook