नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
क्षेत्र के गांव झगड़ोली से अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने लाहौल स्पीति पर्वतीय क्षेत्र कि लगभग 2200 किलोमीटर की दुर्गम यात्रा अपनी स्प्लेंडर बाइक से पूरी की है। अपनी यात्रा की जानकारी देते हुए मदन मोहन कौशिक ने बताया कि उन्होंने लगभग 2200 किलोमीटर लंबी दुर्गम यात्रा अपनी स्प्लेंडर बाइक से पूरी की है अपनी सात दिवसीय यात्रा इन्होंने वाया रोहतक, अंबाला, चंडीगढ़, सोलन, शिमला, नारकंडा, रामपुर, रिकांग, पिओ, कल्पा, काजा, लांगझा, हिक्किम, धनकर, गोम्पा, कुंजुम, पास केलांग, अटल टनल मनाली, कुल्लू मंडी, बिलासपुर से होते हुए वापस चंडीगढ़ के रास्ते पूरी की। उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट आॅफिस हिक्किम जो 15000 से भी ज्यादा फुट की ऊंचाई पर है उसका भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि लाहौल स्पीति की यात्रा मानसून के मौसम में बहुत कठिन हो जाती है क्योंकि जगह-जगह भूस्खलन की वजह से रास्ते रुक जाते हैं। उन्होंने इस यात्रा को लेह लद्दाख की यात्रा से भी दुर्गम व रोमांचकारी बताया । खासकर काजा से अटल टनल का 170 किलोमीटर का सफर बहुत ही दुर्गम है तथा पूरे रास्ते पत्थरों के ऊपर चलना पड़ता है जो लगभग डेढ़ दिन में पूरी होती है । वे अपनी बाइक से लेह लद्दाख, केदारनाथ, बद्रीनाथ, माउंट आबू नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर, गुजरात, उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के लगभग 140 जिलों का अपनी बाइक द्वारा भ्रमण कर चुके हैं तथा उनकी आगामी योजना अगले 5 वर्षों में देश के 500 से ज्यादा जिलों का बाइक से भ्रमण करने की है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.