Spiritual Seminar Organized In PKG College : पीकेजी कॉलेज में आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन

0
173
Spiritual Seminar Organized In PKG College
Spiritual Seminar Organized In PKG College
Aaj Samaj (आज समाज),Spiritual Seminar Organized In PKG College, पानीपत : पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलौडा द्वारा सोमवार को एक आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके सुनीता दीदी रही और उनके साथ बीके सुमन दीदी, बीके दिव्या दीदी और बीके विनोद भी उपस्थित रहे। डीन नीरज कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तीन बार ओम शांति का उद्घोष करके की गई। सबसे पहले बीके सुमन दीदी ने सभी छात्रों को एक सुंदर गीत सुनाया, जिसमे उन्होंने सभी को खुश और उत्साहित रहने का संदेश दिया। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि खुशी ही हमारे जीवन का सार है, सर्वस्व है, जो व्यक्ति दुख आने पर भी सदैव खुश ही रहता है, वहीं अपने जीवन में संतुष्ट रहता है और प्रगति करता है।

नियमित रूप से मेडिटेशन करने का आग्रह किया

इसके बाद बीके सुनीता दीदी ने सभी छात्रों को संबोधित किया और एक छोटी सी एक्टिविटी के द्वारा यह समझाया कि व्यक्ति को कुछ भी करने से पहले एकाग्रचित्त होकर सुनना चाहिए और समझना चाहिए और उसके बाद ही कोई कदम आगे लेना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को सदा प्रसन्न रहने के कुछ टिप्स भी दिए और कभी भी किसी को अपशब्द न बोलने के लिए प्रेरित किया। बीके विनोद ने भी सभी छात्रों को अपने जीवन में भौतिकता के साथ साथ आध्यात्मिकता को भी जोड़ने के लिए कहा और नियमित रूप से मेडिटेशन करने का आग्रह किया और अपने अंदर आत्मा की उपस्थिति महसूस करने एवं उस आत्मा को परमात्मा का अंश स्वीकार करने का भी उपदेश दिया।

छात्रों को इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर अत्यधिक आनंद आया

सभी छात्रों को इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर अत्यधिक आनंद आया। इस कार्यक्रम में एम डी कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा ने भी सभी छात्रों को भौतिक जीवन और आध्यात्मिक जीवन में एक संतुलन बनाने को कहा ताकि छात्र की भीतरी और बाहरी दोनों प्रकार से प्रगति हो सके। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन और एम डी गीता जैन ने बताया की पीकेजी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।