नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में बुचोली रोड स्थिति योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय में कल शाम इंग्लैंड देश के लंदन शहर से आए आध्यात्मिक गुरु माइकल कोहेन ने प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न उपचार जैसे मिट्टी-पट्टी, कटि स्नान, भाप स्नान, शिरोधारा, एनिमा, मालिश,एक्यूप्रेशर व नेती क्रियाओं इत्यादि विधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की । माइकल ने बताया कि यहां के चिकित्सा प्रभारी डॉ. भंवर सिंह कसाना ने बहुत ही शिद्दत और बारीकी से उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा उपचार और रोगानुसार योग चिकित्सा की जानकारी दी। डॉ. कसाना ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु माइकल को बाबा रामदेव और च्यवन ऋषि की जन्मस्थली से विशेष लगाव है इसलिए लंदन से सबसे पहले वो उनके पास ही आते हैं पिछले वर्ष माइकल ने च्यवन ऋषि के बारे में गहराई से जानने के उद्देश्य से ढोसी की पहाड़ी पर योग यात्रा भी की थी व माइकल मीरपुर यूनिवर्सिटी के योग विभाग में कार्यरत योगाचार्य डॉक्टर धर्मवीर सलोनी के सानिध्य में रहकर भक्ति योग एवं गीता पर अनुसंधान कार्य भी कर रहे हैं ।

Spiritual master Michael from London learned the nuances of yoga

यूनाइटेड किंगडम में जाकर करेंगे प्रचार

डॉक्टर भंवर सिंह ने बताया कि यह हमारे जिले के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए गौरव का विषय है कि जिन्होंने हमारे ऊपर राज किया आज वो भारतीय संस्कृति की धरोहर प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं । माइकल ने बताया कि यहां के लोगों का स्वभाव खानपान, रहन-सहन उन्हें सर्वाधिक पसंद है । माइकल ने डॉक्टर भंवर सिंह कसाना को संकल्प दिया कि अगली बार जब वह भारत आएंगे तो सपरिवार महेंद्रगढ़ आकर प्राकृतिक योग चिकित्सा सीख कर जाएंगे और सीखने के बाद इस भारतीय चिकित्सा पद्धति का यूनाइटेड किंगडम में जाकर प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक भंवर सिंह को अपने देश आने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर मीरपुर यूनिवर्सिटी के योग विभाग से डॉ. धर्मवीर सलोनी, रेवाड़ी डाइट के रसायन विभाग के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव, ड्राइंग टीचर संदीप योगी, डॉ. कृष्णा, सहायक चिकित्सक मनीष सिहमा व अन्नु इत्यादि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: रामायण का एक-एक पात्र आदर्श एवम् संस्कारों की पहचान: मेहता

ये भी पढ़ें: ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन ने बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सचेत

ये भी पढ़ें: डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को गांव शौदापुर में किया पौधा रोपण

 Connect With Us: Twitter Facebook