Spinal Muscular Atrophy Treatment में छूट पर सरकार करेगी विचार : स्वास्थ्य मंत्री

0
384
Spinal Muscular Atrophy Treatment

Spinal Muscular Atrophy Treatment में छूट पर सरकार करेगी विचार : स्वास्थ्य मंत्री

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ : 

Spinal Muscular Atrophy Treatment : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी इलाज में छूट देने हेतु सरकार विचार कर कार्यवाही करेगी और इस इलाज में छूट मिले, इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा। विज से आज अंबाला में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों की समस्याओं का निवारण कर रहे थे और (Spinal Muscular Atrophy Treatment)  इस दौरान उनसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी रोग के इलाज में छूट प्रदान करने की मांग रोगी बच्चों के परिजनों ने की।

झज्जर से आए बच्चों के परिजन ललित कुमार, सुशीला एवं अन्य ने कहा कि इस रोग का इलाज काफी महंगा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में विचार कर कार्रवाई करेगी और इलाज में छूट मिले इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा।

अंबाला के बलाणा गांव से आए रामलाल, केसर सिंह, हरभजन, करमजीत सिंह, हरचंद, परमिंद्र सिंह, रणजीत एवं अन्य ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति ने गांव के (Spinal Muscular Atrophy Treatment) अनेक लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि ‘मैं लडूंगा तुम्हारे लिए और मामले में कार्रवाई होगी’।

Connect With Us : Twitter Facebook