नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अब तक एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन अब सरकार की समीक्षा के बाद उनकी एसपीजी की सुरक्षा हटा ली गई और अब उन्हें केवल जेड प्लस सुरक्षा ही मिलेगी। गृह मंत्रालय के अनुसार सभी सुरक्षा एजेंसियों के नियमित मूल्यांकन के बाद यह निर्णय लिया गया है। भारत के प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाती है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने सोमवार को बताया, वर्तमान की सुरक्षा समीक्षा नियमित तौर पर होने वाला एक पेशेवर कार्य है। यह सुरक्षा एजेंसियों के मूल्यांकन पर आधारित है। डॉ मनमोहन सिंह को जेड+ की सुरक्षा मिलती रहेगी।