SPG Director Passes Away: प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एसपीजी के निदेशक एके सिन्हा का निधन

0
151
SPG Director Passes Away
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एसपीजी के निदेशक एके सिन्हा का निधन

Aaj Samaj (आज समाज), SPG Director Passes Away, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का आज सुबह निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। बताया गया है कि सिन्हा की तबीयत खराब थी जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मार्च-2016 से एसपीजी प्रमुख थे

1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे सिन्हा को हाल ही में एसपीजी के निदेशक के तौर पर एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था। अरुण कुमार सिन्हा मार्च 2016 से एसपीजी के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे।

एसपीजी की पीएम व पूर्व की सुरक्षा की जिम्मेदारी

एसपीजी का जिम्मा प्रधानमंत्री और पूर्व पीएम की सुरक्षा का होता है। अरुण कुमार सिन्हा केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सेवा और यातायात रह चुके हैं। इसके बाद ही उन्हें केंद्र में डेप्युटेशन पर बुलाया गया। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी एक साल तक रहे। एके सिन्हा देश भर के पुलिस बलों से चुने गए लगभग 3000 क्रैक कमांडो की टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook