प्रवीन दतौड़,सांपला:
रोहतक : सोनीपत रोड स्थित गांव कंसाला के पास एक तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये । राहगीरों की सहायता से घायल दंपति को रोहतक पीजीआईएमएस पहुंचाया गया । सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची । घायल यूपी के जिला बागपत के गांव दाता निवासी कवल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कवल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी मंजू के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव दाता जा रहा था। जब वह गांव कंसाला के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्राला ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये । पीडि़त के अनुसार उसकी पत्नी अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है। वहीं पुलिस आरोपी ट्राला चालक का पता लगाने के प्रयास में लगी हुई है।