Sonipat News: सोनीपत में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बोलेरो को मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर

0
87
Sonipat News: सोनीपत में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बोलेरो को मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर
Sonipat News: सोनीपत में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बोलेरो को मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर

कुंडली स्थित प्याऊ मनियारी के पास बोलेरो में हो गया था पंचर, चेक करने नीचे एतरा था युवक
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली स्थित प्याऊ मनियारी के पास चलती बोलेरो में पंचर हो गया। पंचर को चेक कराने के लिए बोलेरो का क्लीनर नीचे उतरा तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो के क्लीनर की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार चार युवकों को भी चोटें आई हैं।

फॉर्च्यूनर और बोलेरो की टक्कर से हाइवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाना। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर और बोलेरो को रास्ते से हटवाया।

बहालगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे बोलेरो सवार

गांव मोहम्मदाबाद निवासी प्रीतम अपने क्लीनर योगेश के साथ पिकअप बोलेरो में बहालगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे प्याऊ मनियारी के पास पहुंचे, गाड़ी का टायर पंचर हो गया। योगेश गाड़ी से उतरकर पंचर चेक करने लगा, जबकि प्रीतम अंदर ही बैठा रहा।

इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सड़क पर खड़े योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी के अंदर बैठे चालक प्रीतम का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार चार युवकों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जाम की स्थिति को संभाला और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर को हटवाया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में होगी खजूर की खेती