बाइक पर भागी को फिरोजपुर झिरका छोड़ने जा रहा था रोहित
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर अपनी भागी को फिरोजपुर झिरका छोड़ने के लिए जा रहा था। जब वह दिल्ली अलवर रोड स्थित बडकली चौक के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी भागी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। हादसा बीते कल हुआ था।
बडकली चौक के पास हुआ हादसा
नगीना पुलिस को दी शिकायत में लेखराज निवासी सोना जखौपुर ने बताया कि बीते दिन उनका 21 वर्षीय भाई रोहित उर्फ निशांत अपनी भाभी सीमा को छोड़ने के लिए फिरोजपुर झिरका जा रहा था। जब सुबह करीब 10 बजे दिल्ली अलवर रोड स्थित बडकली चौक के समीप पहुंचे, इस दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर के ड्राइवर ने और रोहित की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के भाई ने बताया कि रोहित के पास एक साल की लड़की भी है।
डंपर का ड्राइवर मौके से हुआ फरार
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती किया। जहां से दोनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर रोहित उर्फ निशांत को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला सीमा का इलाज जयपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना जोरदार था कि डंपर भी सड़क किनारे पलट गया । डंपर का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
जांच अधिकारी ने बताया कि लेखराज की शिकायत के आधार पर अज्ञात डंपर के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रोहित उर्फ निशांत के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। डंपर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। वहीं महिला घायल है। जिसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच