मकड़ौली टोल के पास हुआ हादसा
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: गत देर रात बाइक पर सवार होकर अंबाला जा रहे व्यक्ति को मकड़ौली टोल के पास के तेज रफ्तार कार ने टक्कर मा दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रमन निवासी संजय नगर के रूप में हुई है। व्यक्ति किसी काम से अंबाला जा रहा था और मकड़ौली टोल पार करते ही हादसे का शिकार हो गया। मृतक के चचेरे भाई आशीष अनेजा की शिकायत पर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भाई ने कार का नंबर किया नोट
मृतक के भाई आशीष ने बताया कि रमन देर रात बाइक पर अंबाला जा रहा था और वह उसके साथ स्कूटर पर गोहाना किसी काम से गया था। रात को तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। उसने कार का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। शव का पोस्टमार्टम आज होगा। मृतक के भाई ने कार का नंबर बताया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य