अपने पिता को लेने स्टेशन पर जा रहा था युवक
Rewari Accident News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के एक गाव में हुए सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक अपने पिता को लेने के लिए खलीलपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था। पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवक के पिता गांव लाला के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को किसी काम से दिल्ली गया हुआ था।
दिल्ली में काम निपटाकर वह देर शाम टेÑन से घर लौट रहा था। जब ट्रेन खलीलपुर स्टेशन से पहले पहुंची तो किसी यात्री के फोन से अपने बेटे रवि कुमार को बताया कि वह खलीलपुर पहुंचने वाला है उसे लेने के लिए पहुंच जाना। उसका बेटा उसके लेने के लिए बाइक पर खलीलपुर स्टेशन के लिए निगल पड़ा। जब काफी देर बाद भी जब उसका बेटा रवि नहीं पहुंचा तो उसने फिर से किसी के फोन से रवि के पास कॉल की। लेकिन इस बार फोन किसी राहगीर ने फोन उठाया और कहा कि बाइक सवार युवक का काकोड़िया के पास एक्सीडेंट हो गया है और उसकी हालत गंभीर है।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इसी दौरान उसने एक बाइक चालक से लिफ्ट ली और एक्सीडेंट की बात कहते हुए काकोड़िया तक छोड़ आने के लिए कहा। जब मृतक के पिता वहा पहुंचे तो उस वक्त तक रवि को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया था। पिता सरकारी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि रवि की हादसे में मौत हो चुकी है। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर शव को कब्जे में लिया। पूछताछ में पता चला कि रवि की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है। सदर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग