गुरदासपुर: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पांच लोगों को लिया चपेट में, दो की मौत

0
372
accident
accident
गगन बावा, गुरदासपुर:
पुल मंगलसेन के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से दो की गंभीर जख्मी होने के कारण मौत हो गई। थाना सदर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बलजिंदर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बख्शीवाल ने बताया कि वह झिरमल सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी बख्शीवाल, रूप लाल पुत्र तारा चंद, हरदीप पुत्र रूप लाल निवासी मोड़ और जसपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी भिखारीवाल के साथ ट्रक नंबर जेके-02-एसी-6872 में रमदास के तूड़ी भरकर जम्मू बेचने के लिए जा रहा था।
मंगल सेन पुल से थोड़ा आगे पहुंचने पर किसी अज्ञात ट्रक ने उनके ट्रक को टक्कर मार दी। इससे ट्रक में तूड़ी रखने के लिए बांधी गई तिरपाल फट गई और तूड़ी सड़क पर जा बिखरी। वह और उसके साथी तूड़ी को सड़क से हटाने के बाद तिरपाल की सिलाई करने में जुट गए। इस दौरान कालौनर की तरफ से आई कार नंबर पीबी-06-एम-0110 ने गलत साइड से आकर कार उनके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में झिरमल सिंह और रूप लाल की गंभीज चोटें लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ओंकार नगर, गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।