अधिकारियों को विकास कार्यों में स्पीडअप होने के निर्देश Speed Up Development Works

0
520
Order To Speed Up Development Works
Order To Speed Up Development Works

Order To Speed Up Development Works

प्रवीण वालिया, करनाल:
Order To Speed Up Development Works : मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जिला के जयसिंहपुरा, जुण्डला, तरावड़ी औ पाढा में राजकीय कॉलेजों का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। इनमें से असंध का जयसिंहपुरा और जुण्डला का महिला कॉलेज मुकम्मल होने को हैं और जल्द ही इनका उद्घाटन हो सकता है।

डीसी निशांत यादव ने ली बैठक

लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा मीटिंग के दौरान उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंध के जयसिंहपुरा और जुण्डला में महिला कॉलेज का निर्माण चालू माह के अंत तक कम्पलीट हो जाएगा जबकि पाढा में निमार्णाधीन राजकीय कॉलेज का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।

हालांकि इस निर्माण में आर.सी.सी. कॉलम और भवन के 80 प्रतिशत से अधिक के कार्य मुकम्मल हो चुके हैं। जबकि तरावड़ी में निमार्णाधीन राजकीय कॉलेज आगामी मार्च तक मुकम्मल हो सकता है।

राजकीय महिला कालेज का काम 70 फीसद पूरा

बसताड़ा में निमार्णाधीन राजकीय महिला कॉलेज का ओवरआल कार्य करीब 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि करनाल-मेरठ रोड का फ्लाईओवर का कार्य इसी महीने के अंत तक पूरा होगा, जबकि महत्वाकांक्षी सड़क का 6 लेन व 4 लेन का कार्य आगामी 16 फरवरी तक पूर्ण होगा।

इसी प्रकार इन्द्री के शहीद उधम सिंह महिला कॉलेज परिसर में निमार्णाधीन व अंतरराष्टरीय स्तर का स्वीमिंग पूल का कार्य भी इसी महीने के अंत तक या फरवरी के प्रारम्भ में पूरा हो सकता है।

नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेज भी पूरा Speed Up Development Works

उन्होंने बताया कि कुटेल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिर्टी आॅफ हैल्थ साईंसिस में नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज का काम पूरा हो गया था। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षाएं भी गत अप्रैल से शुरू हो गई थी। इसके बाद 750 बिस्तरों के अस्पताल, एकेडमिक विंग, प्रशासनिक ब्लॉक, लाईब्रेरी, छात्र व छात्राओं के लिए होस्टल तथा आवासीय क्वाटर का काम प्रगति पर चल रहा है और इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

उपायुक्त ने बताया कि नीलोखेड़ी में नए बस स्टैण्ड के निर्माण के लिए एन.एच. पर स्थित पुलिस थाना के साथ लगती दो एकड़ जगह चिन्हित की गई थी, अब यह जगह गृह विभाग से परिवहन विभाग को ट्रंसफर हो गई है।

जमीन खरीदने के लिए बनेगी कमेटी Speed Up Development Works

ड्राइंग के अनुसार प्रस्तावित बस अड्डे में प्रवेश संधीर रोड साईड से होगा, जबकि एग्जिट एन.एच. पर मौजूद एक निजी प्लॉट से किया जाना प्रस्तावित है। प्लॉट मालिक से जगह खरीदने के लिए उन्होंने उपमण्डलाधीश करनाल की अध्यक्षता के एक कमेटी बनाने की एक बात कही, जिसमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) तथा नगर पालिका सचिव को बतौर मैम्बर शामिल किया जाएगा।

Speed Up Development Works: प्लॉट मालिक से कमेटी की बातचीत हो जाने के बाद इसे ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निगदू में प्रस्तावित नए बस अड्डे के निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है, इसके लिए 6 कनाल भूमि हरियाणा राज्य परिवहन करनाल को ट्रांसफर हो गई है। अब प्राथमिकता के आधार पर रफ कोस्ट एस्टीमेट सरकार को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त तरावड़ी का बस अड्द्दडा बनकर तैयार है।

Order To Speed Up Development Works

READ ALSO : अगर आप भी Votar ID कॉर्ड में बदलवाना चाहते हैं पता? तो अपनाये यह आसान स्टेप्स वो भी घर बैठे : Change In Voter ID Card Address

Read Also: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म-टू परीक्षा मार्च और अप्रैल में CBSE 10th and 12th Exams Term 2

Connect With Us : Twitter Facebook